
बिहार में कोरोना संक्रमितों में आ रही लगातार गिरावट
बिहार में पांच मई से किए गए लॉकडाउन ने कोरोना को डाउन करना शुरू कर दिया है। स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि कुछ समय पहले तक एक दिन में राज्य से संक्रमण के 13-15 हजार नए केस रोज मिल रहे थे, वे घटकर रविवार को सात हजार से नीचे आ गए। संक्रमितों में लगातार गिरावट आ रही है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 6,894 नए संक्रमित मिलने की जानकारी दी। इसके पहले 15 मई को 7,336, 14 मई 7,494 और 13 मई को 7,752 पॉजिटिव मिले थे। संक्रमितों का यह आंकड़ा बताता है कि लॉकडाउन की वजह से राज्य में कोरोना के नए मामले कम होने लगे हैं।

टोटल एक्टिव केस भी तेजी से घटे
संक्रमण के नए मामलों में कमी, स्वास्थ्य दर में लगातार आती उछाल का नतीजा है कि राज्य में एक्टिव मामले भी तेजी से कम होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक्टिव मामले 75,089 हो गए हैं। इसके पहले पांच मई को लॉकडाउन प्रभावी होने तक सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 1,13,497 थे। 10 दिन में 38,408 कोरोना के एक्टिव केस कम हुए हैं।
यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद यादव की बेटी ने कंगना को बताया अक्ल से पैदल, जानिए क्या है मामला
जिलों में भी घट रहे नए केस
बीते 24 घंटे में पटना जिला से 1,103 नए कोरोना पॉजिटव मिले हैं। गया से रविवार को 381 नए केस मिले। इन दो जिलों को छोड़ शेष जिलों में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ रही है। अररिया में 236, अरवल में 66, औरंगाबाद में 81, बांका में 39, बेगूसराय में 270, भागलपुर में 169, भोजपुर में 52, बक्सर में 49, दरभंगा में 127, पूर्वी चंपारण में 297 गोपालगंज में 188, जमुई में 167, जहानाबाद में 42, कैमूर में 10, कटिहार में 205, खगडिय़ा में 124, किशनगंज में 178, लखीसराय में 80, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 267, मुंगेर में 155, मुजफ्फरपुर में 192, नालंदा में 193, नवादा में 64, पूॢणया में 221, रोहतास में 72, सहरसा में 194, समस्तीपुर में 331, शेखपुरा में 33, शिवहर में 59, सीतामढ़ी में 84, सिवान में 169, सुपौल में 240, वैशाली में 180 व पश्चिम चंपारण में 138 संक्रमित मिले हैं।