कोरोना टीकाकरण अभियान ने पूरा किया एक साल, अब Covid-19 Vaccination स्टैंप जारी करेगी सरकार
नई दिल्ली: विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। इसके अंतर्गत अभी तक 156.02 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। इसी माह 15-18 साल की उम्र तक के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण की भी शुरुआत की गई है, जिसके तहत अभी तहत तीन करोड़ से ज्यादा किशोर-किशोरियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 16 जनवरी, 2021 को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसे आज एक साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने ‘कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid -19 vaccine)’ पोस्टल स्टैंप जारी करने का फैसला लिया है।
कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी को हुई थी। तब से लेकर अब तक 156.75 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं यानी हर दिन औसतन 42.95 लाख डोज लगाई गईं। इस मैराथन अभियान का पहला चरण फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण से शुरू हुआ था। अब इसके दायरे में 15 से 18 वर्ष के किशोर भी आ गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के साथ यह अभियान शुरू हुआ था।
देश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले
एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 2,68,833 नए मामले और 402 मौतें दर्ज की गई थीं। इससे एक दिन पहले 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,68,50,962 हो गए हैं, जिसमें 14,17,820 सक्रिय मामले शामिल हैं।