कोरोना राहत: टैंकर लेकर लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा में लगी जीआरपी
कोरोना वायरस महामारी का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है, तो वहीं, ऑक्सीजन की कमी की खबरे भी सभी जिलों से आ रही है। इसी बीच राजधानी लखनऊ से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां झारखंड के बोकारो से दूसरी स्पेशल ट्रेन ऑक्सीजन टैंकर लेकर लखनऊ पहुंच गई है। ये ट्रेन शनिवार सुबह लखनऊ पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : यूपी : भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन
बता दें कि यह टैंकर 20-20 हजार लीटर क्षमता वाले है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंची है.
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड के बोकारो से 30,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंची है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 30,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आई है जिससे यहां हो रही ऑक्सीजन की कमी पूरी होगी. जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन एक्सप्रेस मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर लेकर सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंची. प्रत्येक टैंकर की क्षमता 15,000 लीटर बताई जा रही है.
सुरक्षा के लिए जीआरपी
लखनऊ से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस के साथ एक जीआरपी उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल का एस्कॉर्ट भी भेजा गया है। ताकि ऑक्सीजन को सुरक्षित लखनऊ लाया जा सके। इसके अलावा यूपी के साथ बिहार और झारखंड जीआरपी मुख्यालय को अलर्ट किया गया है।
हर स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ थाने को अपने यहां से ऑक्सीजन एक्सप्रेस के सफलता से गुजर जाने की रिपोर्ट करना होगा। जबकि ग्रीन कॉरिडोर के लिये लखनऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय नगर और गया कंट्रोल रूम में कंट्रोलर बिठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की बढ़ी अंतिम तिथि
एसपी जीआरपी सौमित्र यादव ने बताया कि हम ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राजधानी लखनऊ से गुरुवार (22 अप्रैल) को रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात दो बजे करीब 18 घंटे में बोकरो पहुंची थी। रात में ही टैंकरों की अनलोडिंग कर उनका स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के प्लांट में ले जाया गया। पहला ऑक्सीजन टैंकर सुबह नौ बजे लोड होकर वापस बोकरों स्टेशन पहुंचा। जबकि दूसरा टैंकर 10 बजे और तीसरा 11 बजे रिफील होने के बाद सभी टैंकर को रेल पर लादकर रवाना किया गया।