चीन में कोरोना संक्रमण के फिर बढ़े मामले, एक दिन में मिले 31 हजार नए केस, 8 जिलों में लॉकडाउन
बीजिंग : चीन में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। वहां गुरुवार को कोरोना के नए 31,454 केस मिले। कोरोना काल में ये सबसे ज्यादा है। इससे पहले सबसे ज्यादा 28, 000 मामले इसी अप्रैल में मिले थे। नेशनल हेल्थ ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक महामारी की शुरुआत के बाद से चीन के रोजाना औसत मामले रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं।
इस बीच मामले बढ़ने की आड़ में चीनी प्रशासन ने झेंगझाउ और उसके आसपास के 8 जिलों के 66 लाख की आबादी को लॉकडाउन लगाकर कैद कर दिया है। इस आदेश से पहले इस क्षेत्र की 2 लाख की आबादी डेढ़ महीने से लॉकडाउन में है। नया आदेश शुक्रवार से लागू हुआ। लॉकडाउन वाले क्षेत्र में आईफोन सिटी भी शामिल है, जहां एक दिन पहले आइसोलेशन नीतियों और बदतर कामकाजी हालात को लेकर बगावत हुई थी। कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़े :- अलीगढ में गरजे योगी, कहा- नए उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां छेड़ने वाले को कर देते हैं बर्बाद
यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी। विरोध के सुर एपल कर्मचारियों के अलावा आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में भी उठे थे। झेंगझाउ अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर टेस्ट कराए जाने का आदेश देकर आईफोन सिटी समेत आसपास के शहरों में विरोध को काबू करने की कोशिश की। आदेश में यह भी कहा गया है कि लोग तब तक अपना क्षेत्र नहीं छोड़ सकते जब तक कि उनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट न आ जाए और स्थानीय अधिकारियों की मंजूरी न हो। वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकते।