
दिल्ली परिवहन निगम की इतनी बसें पार करने जा रही पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों का आंकडा
7,000 बसों का आंकड़ा छूने जा रहा है देश की राजधानी दिल्ली। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज सोमवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस बेड़े ने 100 और बसें अपनी आंकड़ो में शामिल करने का फैसला कर लिया है। बताते चले कि जनवरी में दिल्ली शहर के सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 6,900 बसें ही शामिल थीं जिनका आंकड़ा अब 7000 हो गया है।
बता दें कि इस बेड़े में कौन – कौन सी बसें शामिल की गई हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस बेड़े में 100 सीएनजी (CNG) से चलने वाली लो-फ्लोर बसें, और एसी सीएनजी से चलने वाली बसें क्लस्टर योजना को भी शामिल किया गया है। यही नहीं सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में राष्ट्रीय राजधानी की दूसरी इलेक्ट्रिक बस भी शामिल हुई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने बयान में सोमवार को कहा है सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 100 एसी सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई दी है और निर्माता टाटा मोटर्स की दूसरी प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस को भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
7000 की सूची में शामिल की जा रही एसी सीएनजी बसें भारत स्टेज VI के उत्सर्जन पर आधारित की गईं हैं और हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) प्रणाली से सुसज्जित की गई हैं। इन सब चीजों के अलावा कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। इन बसों में इमरजेंसी होने पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ महिला यात्रियों के सुरक्षा का भी पूरा इन्तजाम किया गया है और साथ ही बसों में सीसीटीवी कैमरे और हूटर के साथ पैनिक बटन का इन्तजाम भी किया गया है और महिलाओं की सुरझा का पूरा इन्तजाम किया गया है।