
TrendingUttar Pradesh
हादसा: डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 अन्य घायल
हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि ड्राइवर समेत चार सवारियां घायल हो गयी
इटावाः इकदिल थाना क्षेत्र में कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। औरैया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि ड्राइवर समेत चार सवारियां घायल हो गयी। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया।
वहीं टक्कर मारकर भाग निकले डंपर को पुलिस तलाश रही है। हादसे की जानकारी पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह व सीओ सिटी अमित कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना दुघर्टना की जानकारी हासिल की।