India - WorldPoliticsTrending

Chhattisgarh Election 2023 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किए बड़े वादे

राजनांदगांव में मुख्‍यमंत्री बघेल और रायपुर में कुमारी शैलजा ने जारी किया घोषणा पत्र

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जनता को लुभाने के लिए इसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। रायपुर सहित प्रदेश के पांचों संभागों में कांग्रेस का घोषणा पत्र एक साथ जारी किया गया है। इस बार राज्य की जनता के लिए कांग्रेस जो वादे लेकर आई है, उनमें फ्री बिजली, धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला और तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है।

सीएम बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साल 2018 के वादे सोच-समझकर पांच साल में 36 वादे किए थे। इनमें से 98 प्रतिशत वादे पूरे किए गए हैं। हालांकि, भाजपा ने तीन बार फ्रंट पेज के 31 में से 25 वादे पूरे नहीं किए थे। पिछली बार हमने एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ कर दिया था। 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपये हमने माफ किए। उन्‍होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नाम लेकर भाजपा की गारंटियां पेश कर रहे हैं, हमारे घोषणा से बीजेपी घबरा गई है। उनके गारंटी पर कौन भरोसा करेगा? जुमलेबाजों की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस का “भरोसे का घोषणा पत्र” जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी का शब्द जुड़ता है तो वह भाजपा के साथ जुड़ता है। दावा करते हुए कहा कि हमने जो वादे किए थे, वो पूरे किए हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र के बड़े वादे

Chhattisgarh Election 2023 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किए बड़े वादे

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: