Uttar Pradesh
Trending

यूपी : ट्रेनें भी हुई अनलॉक, जानें कब से कौन सी ट्रेन चलेगी

यूपी में सभी जिलों के कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होते ही रेलवे ने बंद चल रही स्पेशल ट्रेेनों को अनलॉक कर दिया है। इनमें लखनऊ से चलने वाली बरौनी एवं चित्रकूट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुुसार 11 जून से लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस एवं 12 जून से चित्रकूट एक्सप्रेस का संचालन होगा। ये सभी ट्रेनें अगले आदेशों तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 39 दिन बाद आज से फिर शहर में दौड़ेगी मेट्रो

कब से कौन ट्रेन चलेगी
नंबर ट्रेन
05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन 10 जून से
.05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर 11 जून से
.05206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन 12 जून से
.05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी 13 जून से
.05269 मुजफ्फ रपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक हर गुरुवार
.05270 अहमदाबाद- मुजफ्फ रपुर साप्ताहिक हर शनिवार
.05070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 जून से
.05069 गोरखपुर-ऐशबाग विशेष गाड़ी फिर से 14 जून से
.02531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन विशेष फिर से 11 जून से
.02532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर स्पेशल फिर से 11 जून से
.05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 15 जून से
.05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस 14 जून से

वहीं लखनऊ  में बुधवार से कर्फ्यू हटने पर 39 दिन बाद मेट्रो भी फिर से शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के चलते अभी सुबह सात से शाम सात बजे तक ही सुविधा मिलेगी। कोविड नियमों के तहत ट्रेनें चलेंगी। सुबह सात बजे पहली और शाम सात बजे आखिरी ट्रेन एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया दोनों ही अंतिम स्टेशनों से चलेगी। लखनऊ में कोरोना के केस बढ़ने के बाद एक मई से मेट्रो बंद थी। कर्फ्यू हटने का आदेश मिलते ही मेट्रो ने ट्रेनों और स्टेशनों का सैनिटाइजेशन सोमवार को शुरू करा दिया

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: