मोदी सरकार से कांग्रेस ने किया सवाल, भारत के हितों की रक्षा के लिए क्या कर रही केंद्र सरकार
पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से पैदा हुए हालात के ऊपर टिकी हुई है। ऐसे में भारत में मौजूद नेशनल पार्टी कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि, “भारत के हितों की रक्षा के लिए आखिर केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है ?”
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हक्कानी नेटवर्क, जैसे मोहम्मद, जमात-उद-दावा व दूसरे ऐसे कई आतंकी संगठनों का तालिबान हेड है। ऐसे में अब जब तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है तो हमारी सरकार हमारे देश के हितों की रक्षा कैसे करेगी।
केंद्र सरकार पर सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए विमान अपहरण कांड का याद दिलाया उन्होंने कहा कि उस वक्त भाजपा की सरकार ने कई ने दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के दोषी मसूद अजहर व कई अन्य आतंकियों को छोड़ दिया था, क्या ऐसे वक्त में भारत ने तालिबान के साथ समझौता नहीं किया था? भारतीय प्रतिनिधिमंडल को तालिबान से बात करने के लिए दोहा कैसे भेजा गया था?
कांग्रेस महासचिव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘अब जब अफगानिस्तान में एक आतंकी संगठन सत्ता में आ गई है। तो ऐसे समय पर भारत अपने हितों की रक्षा कैसे करेगा। इस समय मोदी जी और गृह मंत्री सामने आकर देशवासियों से कुछ तो बताएं।’ उन्होंने कहा कि तालिबान एक आतंकवादी संगठन है, जो पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।