
15 से 18 साल तक बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरू हुई तैयारियां, इतने हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन
हल्द्वानी। देश में ओमीक्रान के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है। वही पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की घोषणा भी की थी। जिसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाए की तैयारी में लग गया है। जिले में ऐसे करीब 60 हजार बच्चे हैं। इन बच्चों को उनके स्कूलों में ही वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 हजार बच्चों को उनके विद्यालय में ही वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। इस काम के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को चुना जाएगा। इसमें डाक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट आदि स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य टीमें भी लगाई जाएंगी। वैक्सीनेशन का काम तीन जनवरी को शुरू होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग अब प्रशिक्षण देने की तैयारी में है। वहीं 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसमें करीब 20 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और 14 हजार हेल्थकेयर वर्कर्स हैं।