![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-15-at-9.26.13-PM-1-640x470.jpeg)
कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड के बीच छिड़ी जुबानी जंग, क्या है मामला ?
बिहार की राजनीति में सियासी उबाल कम नहीं हो रहा हाल ही में एक मुद्दा और काफी चर्चा में आ गया जिसके कारण काफी राजनीतिक माहौल गरम दिखा . दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ा बदलाव कर दिया गया और चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया, इसी बीच कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड के बीच भी बयान बाजी भड़क रही है, दोनों पार्टियों के बीच में वादों के पलटवार होते देखे जा रहे हैं सबसे पहले जेडीयू द्वारा कहा गया कि उनके संपर्क में कांग्रेस पार्टी के कई विधायक हैं वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में अपना 5 साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएगी.
यह भी पढ़े : अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीरियों की स्वतंत्रता हुई खत्म -मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
![Congress and Janata Dal United](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-15-at-9.26.13-PM.jpeg)
आपको बता दें कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने एक निजी समाचार चैनल को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कुछ बातें बताएं, एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा द्वारा दावा किया गया बिहार के सत्ता में बैठी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएगी और जल्द ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड द्वारा लगातार ऐसा माहौल बनाया जा रहा है क्योंकि एनडीए से जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी जाने वाले हैं। आज तक में प्रकाशित की गई ख़बर के अनुसार यह सभी बातें एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने चैनल से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देते समय कहा। प्रकाशित की गई खबर में यह भी कहा गया है की एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा जनता दल यूनाइटेड को घेरते हुए कहा की पार्टी ऐसा दिखाना चाहती है कि इन नेताओं ने एनडीए से निकलने के बाद भी सरकार चलती रहेगी क्योंकि कांग्रेस विधायक टूट जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसी विधानसभा में नीतीश सरकार गिर जाएगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी, दरअसल जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी संजय सिंह ने मंगलवार यानी आज एक दावा किया था कि कांग्रेस के कई विधायक उनकी पार्टी में संपर्क में है और जल्द ही बिहार में कांग्रेस पार्टी फिर टूट जाएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में है समय आने दीजिए।
लोक जनशक्ति पार्टी में मचा बवाल
चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। जिसके लिए पूरा दिन सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और परशुराम पारस ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई इसमें चिराग पासवान को पद से हटाने का फैसला लिया गया। इसके तुरंत बाद ही चिराग पासवान ने एलजेपी से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर पांचों बागी सांसदों की अनुशंसा कर दी।