
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ : राजधानी में स्थापित हुआ पहला हेल्थ एटीएम
10 मिनट में पूरे शरीर का चेकअप
लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लालबाग में योगी सरकार ने पहला हेल्थ एटीएम कियोस्क तैयार किया है | खास बात यह है की यह एटीएम लालबाग के स्मार्ट सिटी कमांड कण्ट्रोल रूम के सामने लगाया गया है | इतना ही नहीं जल्द ही शहर के अन्य स्थानों पर भी हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी | आपको बता दें की इस हेल्थ एटीएम की खास बात यह है की यह मात्रा 10 मिनट में पूरे शरीर का चेकअप किया जा सकेगा। साथ ही हेल्थ एटीएम में डेंगू, मलेरिया, एचआईवी की तात्कालिक जांच की जा सकेगी। इस हेल्थ एटीएम में टॉयफाइड सहित 50 से अधिक बीमारियों की जांच की सुविधा है।