
जम्मू के शिवखोड़ी में पत्थर गिरने से हुआ बड़ा हादसा, इतने यात्रियों की हुई मौत
जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के जिला संभाग रियासी स्थित शिवखोड़ी धाम में सावन के अंतिम सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा धाम की पवित्र गुफा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुआ है। जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है सोमवार को भारी संख्या में लोग शिव के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़े :- इंसानों में दिख रहा लंपी वायरस का खतरा ? जांच में वैज्ञानिक ने किया ये खुलासा…
दरअसल , आज सावन के अंतिम सोमवार की वजह से लोग भारी संख्या में शिव दर्शन के लिए धाम में पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में मारे गये तीर्थयात्री में से एक उत्तर प्रदेश का निवासी था, जबकि दूसरी जिला राजोरी का रहने वाला था। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर निवासी सरवन सोनी (45) पुत्र राम सोनी और जम्मू संभाग के जिला राजोरी निवासी निर्मल सिंह (35) पुत्र राजेश सिंह के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़े :- यूपी: कांग्रेस में शामिल हुए RLD के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद
मां माता वैष्णो देवी के साथ ही शिवखोड़ी धाम रियासी का प्रसिद्ध देव स्थान है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवखोड़ी धाम भी पहुंचते हैं। सावन के आखिरी सोमवार होने के चलते आज आम दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ थी।