
“हमें राज्यवार मुआवजा चाहिए” : राकेश टिकैत
दिल्ली। केंद्र द्वारा कृषि बिल की वापसी के बाद भी किसान अभी पीछे नहीं हटे है। उनकी कुछ और मांगे है जिनके लिए वे अभी भी सरकार के खिलाफ जंग छेड़े हुए है। अपनी मांगों को लेकर ही किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, “एमएसपी की हमारी मांग भारत सरकार से है। बातचीत अभी शुरू हुई है, देखते हैं इसका क्या निष्कर्ष निकलेगा। अभी कोई रणनीति नहीं बनाई है, हम अपने मुद्दों और आंदोलन को लेकर चर्चा करेंगे।”
आज सम्पन्न हुई बैठक में एमएसपी, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जुड़ा मामला, किसानों पर मुकदमें और मुआवजा इन तमाम मुद्दों रखे गए है। सरकार जब तक चाहेगी तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा।
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि, ” कल हरियाणा के मुख्यमंत्री और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि वे किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए सहमत हो गए हैं। पंजाब की तरह हमें किसानों की मौत और रोजगार के लिए राज्यवार मुआवजा चाहिए।”