
अग्निपथ योजना पर सीएम केजरीवाल ने उठाए , कहा – केंद्र सरकार को करनी होगी इसकी समीक्षा
ब्रेकिंग
दिल्ली : सेना भर्ती को लेकर लायी गयी केंन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर देश के अधिकांश राज्यों में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे है. इतना ही इसको लेकर अन्य राजनैतिक दल भी इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी अग्निपथ योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर सवाल करते हुए ट्वीट में लिखा की ….
Agnipath scheme is harmful for our youth and country. After four years of service, they will be called ex-servicemen and will not get any pension… I think the Central government should review it: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/edkXZ9Wpeg
— ANI (@ANI) June 24, 2022
उन्होंने एक टवीट के जरिए कहा कि अग्निपथ योजना हमारे युवाओं और देश के लिए हानिकारक है। चार साल की सेवा के बाद, उन्हें पूर्व सैनिक कहा जाएगा और उन्हें कोई पेंशन नहीं मिलेगी। मुझे ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार को इसकी समीक्षा करने चाहिए।