
TrendingUttar Pradesh
जौनपुर: बारातियों से भरी जीप कंटेनर से टकराई, 18 लोग घायल
नौपेड़वा के पास जीप चालक गलत लेन में चला गया। तभी सामने से आ रहे कंटेनर से जीप की टक्कर हो गई।
जौनपुर: जिले के बक्शा थाना इलाके में बीती रात बारातियों से भरी जीप कंटेनर से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बारात खुंशापुर गांव निवासी अमरू निषाद के घर से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजाराम पुर गई थी। देर रात बाराती जीप से वापस लौट रहे थे। तभी वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर मड़ैया नौपेड़वा के पास जीप चालक गलत लेन में चला गया। तभी सामने से आ रहे कंटेनर से जीप की टक्कर हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।