
MP: भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, 16 जिलों में अलर्ट जारी
राजधानी भोपाल उसके आसपास जिलों में झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मात्र घंटों से लगातार हो रही
- मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट किया जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश (rain)जारी है। राजधानी भोपाल(bhopal) जबलपुर सहित कुछ जिलों में लगातार स्कूल बंद चल रहे हैं वहीं मौसम विभाग(imd) में सोमवार को 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उज्जैन, देवास ,आगर, मालवा, शाजापुर, रतलाम, नीमच ,बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन ,और राजगढ़ जिले में अधिक वर्षा के साथ चेतावनी (alert)जारी की। मई मौसम विभाग में चंबल जबलपुर और सागर संभाग के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
केशव प्रसाद के ट्वीट पर स्वतंत्र देव ने लगाई मुहर, कहा- दोनों का काम एक ही
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 घंटे की अवधि में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें जिलों में रेड अलर्ट जारी किया।मौसम विभाग के भोपाल केंद्र कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भोपाल और सागर के पास मध्य प्रदेश के मध्य भागों में लगातार दबाव बना हुआ है। जिसके चलते आज रात तक भोपाल सागर ऑफ ग्वालियर में भारी बारिश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल उसके आसपास जिलों में झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मात्र घंटों से लगातार हो रही बारिश के थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि निचली बस्तियों में पानी भर गया है वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं वही बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए। पेड़ों के गिरने से बिजली आपूर्ति धराशाई हो गई है।