
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को हुए मतदान मैं आज भी मतगणना पर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने उपचुनाव में दुर्गेश पाठक ने गिराया 405 मतों से जीत दर्ज की है।
दुर्गेश पाठक की जीत से आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जश्न का माहौल है। बृजेश पाठक की जीत के बाद पार्टी कार्यालय में लो एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल बाजे के साथ डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं वही जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
राजेंद्र नगर सीट में हुए मतदान मैं दुर्गेश पाठक ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को मात दी । साथ आम आदमी पार्टी नगर विधानसभा सीट से हैट्रिक दर्ज की हैं।