ChhattisgarhGovernment Policiespolicies

मुख्यमंत्री मितान योजना: 47 हजार लोगों ने घर बैठे बुक कराया अपाइंटमेंट, मिलेंगे सरकारी दस्तावेज

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन में एवं नगरी प्रशासन विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुंच सेवा मुख्यमंत्री मितान

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे सास की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस योजना से अब तक करीब 47 हजार लोग शासकीय दस्तावेज घर पर ही प्राप्त करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करा चुके हैं। जबकि 37000 से अधिक नागरिकों ने घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग एक लाख से अधिक नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की हैं। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन में एवं नगरी प्रशासन विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुंच सेवा मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत मई 2022 में मजदूर दिवस के अवसर पर प्रारंभ की गई थी।

नेपाल के प्रधानमंत्री बने पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड, भारत-चीन ने दी बधाई

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सेवा से लोगों को श्रम समय और धन की बचत का है। साथ ही लोगों को उस समय धन और श्रम की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही सास की सेवाओं की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: