
हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मी पर हमला, इंटरनेट बंद, जानिए क्या है वजह ?
हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़(Hanumangarh) के गांव गांधीबड़ी और चिड़ियागांधी में गोकशी को लेकर लोग 4 दिनों से लोग धरने पर बैठे थे। पुलिस ने उनको धरना से हटाने की कोशिश की तो माहौल तनावग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़े :- खुशखबरी ! सीबीसी के एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ी, जानें कब है आखिरी तारीख
गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने गांव गांधीबड़ी और चिड़यागांधी पंचायत क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया। मीडिया से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम पुलिस ने धरना करने वालों को धरनास्थल से हटा दिया था। इसके साथ ही कई धरना देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जिसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर जमकर जयश्री राम के नारे लगाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प हो गई। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की।
ये भी पढ़े :- 31 जुलाई को है हरियाली तीज, व्रत के दौरान करें इन नियमों का पालन
इस पत्थरबाजी में भिरानी एसएचओ ओम प्रकाश सुथार के सिर में चोट आई। वहीं एएसपी सुरेश जांगिड़ और भादरा थाना प्रभारी रणवीर साईं समेत कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए आंसू गैस और बल प्रयोग किया। क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख कर्फ्यू लगा दिया गया है। क्षेत्र में नेटबंदी कर दी गई थी, जो अभी भी जारी है।