
प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब दौरा कल, होमी भाभा कैंसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज़ चंडीगढ़ होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
- पीएम मोदी का पहला पंजाब दौरा
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज़ चंडीगढ़ होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। या अस्पताल न्यूज़ चंडीगढ़ में 50 एकड़ में बनाया गया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से बनाई गई नई मेडिसिटी में या पहला प्रोजेक्ट है जिसका शिलान्यास 31 दिसंबर 2013 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किया था।
दिलचस्प बात या है कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उसके बाद से आगामी 24 अगस्त को पहली बार व सरकारी दौरे पर यहां आ रहे हैं। इससे पहले वह कई बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं लेकिन राजनीतिक रैलियों में शामिल होते रहे। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री के पास कभी भी ऐसा मौका नहीं आया कि वह अपने राज्य से जुड़े मुद्दों को सम्मान से रख सके यहां तक कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया था तो इस दौरान सचिव समारोह के बाद वह करतारपुर कॉरिडोर से 5 किलोमीटर पहले शिरोमणि अकाली दल भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित राजनीतिक रैली में शामिल हुए थे।
CBSE 10th Board की टॉपर दिया नामदेव ने की योगी मॉडल की तारीफ, जानें क्या कहा…
जैविक खेती को पंजाब में बढ़ावा देना
बता दें कि पंजाब की अपनी कई ऐसी समस्या है जो प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप के बिना हल नहीं होने वाली है इसलिए मुख्यमंत्री के पास या बड़ा मौका है कि वह उन समस्याओं को उनके सामने रखें और समाधान करवाने का वादा लें। पंजाब में सबसे बड़ी समस्या किसानी को फिर से खड़ा करने की है न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई सीमित में पंजाब को बाहर रखने का मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी के सामने रख सकते हैं जबकि जहरीली हो चुकी पंजाब की जमीन को बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार के बड़े सहयोग की आवश्यकता है।आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा देश के खदान का कटोरा है लेकिन जिस तरह से इनका भूजल गिरता जा रहा है इसका प्रभाव निश्चित तौर पर खेती पर पड़ेगा और आने वाले समय में खदान संकट बढ़ सकता है।