छत्तीसगढ़: किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिया जा रहा पाम की खेती को बढ़ावा
इन्हीं प्रयासों के तहत अब राज्य के बस्तर में भी कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा काफी की खेती के लिए मदद की जा रही है।
- किसान एक लाख से डेढ़ लाख प्रति एकड़ कर सकते है कमाई
रायपुर: राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के साथ – साथ कृष को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसका फायदा लगातार किसानों को मिलना है। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं कृषि कार्यक्रमों के तहत राज्य में किसानों को नई किस्म के फसलों की खेती भी कराई जा रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत अब राज्य के बस्तर में भी कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा काफी की खेती के लिए मदद की जा रही है।
जेएनयू की कुलपति ने दिया विवादित बयान, भगवान शिव को बताया SC/ST, जानिए पूरा मामला ?
बता दें कि राज्य में कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के बाद पूरे देश में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब पूरे देश में लगभग 1000 एकड़ के करीब खेती की जा रही है इसके अलावा किसानों को नई फसल के बारे में प्रसारित करने को लेकर अब उधान विभाग द्वारा पान की खेती की शुरुआत होने जा रही है। राज्य में पान खेती के लिए 100 एकड़ की जमीन तैयार की जा रही है। कृषि विभाग के मुताबिक किसानों को इससे अच्छी आय प्राप्त होगी वही किसान इसकी खेती करके ₹100000 से लेकर ₹200000 प्रति एकड़ तक की कमाई कर सकते हैं।
किसानों को दी जा रही सब्सिडी
बस्तर जिले के उधानिकी विभाग के उपसंचालक ने बताया कि बस्तर में खेती की योजना बनाई गई है। इसे बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है। किसानों को पौधा रोकने में आने वाले खर्च दिया जाएगा साथ ही 4 साल तक के लिए किसानों को पौधों के रखरखाव का खर्च भी दिया जाएगा। साथी किसानों को इस बात का फायदा होगा कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाजार नहीं जाना होगा राज्य सरकार उसे सीधी खरीदारी करेगी।