
बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने कंपाउंडर को पीटा
Bihar News : बिहार में कंपाउंडर की पिटाई का एक मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है आपको बता दें की जानकारी सामने आई है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई जिसके कारण नाराज परिजनों ने एक कंपाउंडर की पिटाई कर दी । यह पूरा मामला बिहार के सुपौल जिले के छातापुर का है जहां सोमवार की सुबह पीएचसी में एक मरीज की जान चली गई आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल किया। इसके बाद पीएचसी के सामने सड़क जाम कर दिया।

भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल
पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और परिजनों के चंगुल से कंपाउंडर को बचा लिया, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती इस वजह से उनके मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वार्ड 13 निवासी मोहम्मद हारून को सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई थी परिजनों के अनुसार उसे एक निजी क्लीनिक ले गए जहां बताया गया कि मरीज को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है।
यह भी पढ़े : बिहार लोक सेवा आयोग : बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी
निजी क्लीनिक में ऑक्सीजन नहीं था। इस वजह से वह लोग सुबह करीब 9 बजे मो हारुन को लेकर पीएचसी आ गए। यहां डॉक्टर को सारी बात बताई गई लेकिन डॉक्टर ने ऑक्सीजन लगाने की बजाय दवा लिख दी, और मरीज की मौत हो गई।