
Central Vista project में मस्जिदों को होगा नुकसान, अमानतुल्लाह खान का दावा
नरेंद्र मोदी सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा शुरुआत से ही चर्चा में रहा है हाल ही में दिल्ली की हाईकोर्ट ने अपने फैसले में प्रोजेक्ट के निर्माण को जारी रखने के आदेश दिए थे, जिसके बाद से अब फिर एक बार सेंट्रल विस्ता का मामला चर्चा में आ गया है । दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के निर्माण के चलते मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख है।

आप को बता दे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में ओखला सीट से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले व्यक्ति हैं उन्होंने कहा है की सरकार द्वारा बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के चलते कई पुरानी मस्जिदों को संभावित नुकसान हो सकता है ऐसे में आम आदमी पार्टी के विधायक की ओर से केंद्र सरकार से आगामी 10 दिनों के दौरान इस बाबत जवाब मांगा गया है।
नहीं बर्दाश्त किया जाएगा मस्जिदों का नुकसान
आप विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना है कि सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के चलते मानसिंह रोड पर जाब्ता गंज मस्जिद, वाइस प्रेसिडेंट आवास की मस्जिद और कृषि भवन की मस्जिद को संभावित नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसी भी हालात में इन मस्जिदों को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी सामने आ रही है कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है।