
Haryana: किसी भी पंजाबी को रिफ्यूजी कहने वालों पर दर्ज हो मुकदमा-भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा
जींद। हरियाणा (Haryana) सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि पंजाबी समाज के लोगों को रिफ्यूजी कहना गलत है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस में पंजाबियों को रिफ्यूजी कहने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस सवाल को लिख लिया है।
हरियाणा (Haryana) विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने विधानसभा में शून्य कल में यह मामला उठाते हुए कहा कि भारत-पाक बंटवारे के वक्त पाकिस्तान में रह गए लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया। लेकिन धर्म बदलना उन्होंने उचित नहीं समझा, इसके लिए उन्होंने अपनी बहू-बेटियों की कुर्बानी तक दे दी। अपनी बहू-बेटियों को बहुत से लोगों ने जहर देकर भी मार दिया था। इसके बावजूद उस वक्त जो लोग भारत आए थे, अब भी उन्हें रिफ्यूजी ही कहकर बुलाया जाता है। हमारे ऊपर यह कलंक है। एससी समाज के लोगों को जिस तरह गालियां देने पर एससी-एसटी एक्ट लगाया जाता है, रिफ्यूजी कहने वालों पर भी उसी तरह से केस दर्ज होना चाहिए।
दूसरा मुद्दा विधायक मिढ़ा ने यह भी उठाया कि 20 साल पहले तक पंजाबी समाज में शादी के वक्त महिलाओं के नाम बदल दिए जाते थे। जिसकी वजह से दस्तावेज में कई महिलाओं के नाम कुछ और हैं। परंतु शादी के बाद उनके नाम बदल दिया गया हैं। अब ऐसी महिलाओं को पासपोर्ट बनवाने अथवा दूसरे कामों के लिए परेशानी हो रही है। इन महिलाओं के नाम के साथ उर्फ जोड़ने की मंजूरी दी जाए जिससे उनके पासपोर्ट बन सकें।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज