Cash For Query: महुआ मोइत्रा का दावा- अपराध से जुड़े मामले पैनल के क्षेत्राधिकार से बाहर
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की गवाही, टीएमसी सांसद ने समिति के अध्यक्ष को लिखा पत्र
नई दिल्ली: संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा दो नवंबर को लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होंगी। इससे पहले बुधवार (1 नवंबर) को टीएमसी सांसद ने मामले की जांच कर रही समिति पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने दावा किया है कि आचार समिति के पास कथित अपराध के आरोपों की जांच करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, वह कल समिति के सामने पेश होने पर उन्हें जवाब देंगी।
सांसद महुआ मोइत्रा ने समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर को लिखे एक पत्र में दावा किया कि इस शक्ति के अभाव को हमारे देश के संस्थापकों ने जानबूझकर इस तरह से रखा, जिससे सरकार द्वारा समितियों के दुरुपयोग को रोका जा सके। उन्होंने मामले में लगाए गए आरोपों पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह करने की भी अपनी मांग दोहराई।
बता दें कि कारोबारी हीरानंदानी ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने दुबई से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किया।
Since Ethics Committee deemed it fit to release my summons to the media I think it is important I too release my letter to the Committee before my “hearing” tomorrow. pic.twitter.com/A8MwFRsImk
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 1, 2023
भाजपा सांसद दुबे ने कहा- मैंने अपनी गवाही दे दी
इसके अलावा मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, संसद के अपने कानून हैं। मैंने अपनी शिकायत आचार समिति को सौंप दी है। मेरी गवाही आचार समिति में हो चुकी है। महुआ मोइत्रा कल समिति के सामने पेश होंगी। इसलिए यह बेहतर होगा कि मैं 2 नवंबर के बाद बोलूं।
#WATCH | Gwalior: On allegations of 'cash for query' against TMC MP Mahua Moitra, BJP MP Nishikant Dubey says, "Parliament has its laws. I have submitted my complaint to the Committee of Ethics. My deposition has happened in the Committee of Ethics… Mahua Moitra will appear… pic.twitter.com/C4gDHDjCgK
— ANI (@ANI) November 1, 2023