
आजम को झटका! जौहर यूनिवर्सिटी पर योगी सरकार का कब्जा
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा सांसद आजम खां को एक बार फिर योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है बताते चलें कि आजम खान की रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी को योगी सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आजम की याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में खारिज होने के बाद यूनिवर्सिटी की करीब 70 एकड़ से ज्यादा जमीन पर योगी सरकार ने कब्जा कर लिया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश आने के तुरंत बाद रामपुर जिला प्रशासन की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचकर जमीन को कब्जे में लेने का कार्य शुरू कर दिया है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है वही रामपुर सदर तहसीलदार प्रमोद कुमार ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान की याचिका खारिज कर दी है जिसके बाद जिला प्रशासन जमीन पर कब्जा करने आया है।
दरअसल बात यह है कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर टेस्ट को वर्ष 2005 में कुछ शर्तों पर विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जगह दी गई थी।