
भूकंप के झटके से हिली बिहार की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 5.5 तीव्रता
पटना : रविवार की सुबह बिहार में भूकंप(earthquake) के झटके महसूस किये गये है। भूकंप के झटकों का असर राज्य के कई सारे इलाकों में देखा गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों के लोग भूकंप के झटके लोग डरे हुए है। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जानमाल की नुकसान जैसी खबर नहीं है। सुबह 7.58 बजे सात सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। एपी सेंटर काठमांडू के 147 किमी दक्षिण-पूर्व था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है।
ये भी पढ़े :-सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को देंगे 125 करोड़ की योजनाओं की सौगात
बिहार से नेपाल तक महसूस किये गये भूकंप के झटके
भूकंप से बिहार और नेपाल दोनों हिल गया है। रविवार को दोनों जगहों पर धरती हिल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। किशनगंज समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत-नेपाल से सटे जिलों मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में सुबह 7.58 बजे भूकंप आया। हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के झटकों से सहमें लोग
भूंकप के झटके महसूस करने के बाद लोग सहम गए। कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लेकिन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से स्थित सामान्य हो गई और लोग घरों में वापस चले गए।
ये भी पढ़े :- बारामुला में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मारा गया आतंकी इरशाद अहमद भट
भूकंप से 2015 में हुई थी नेपाल में भयानक तबाही
गौरतलब है कि नेपाल में 2015 में भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई थी। आंकड़ों को मुताबिक उस वक्त भूकंप की वजह से करीब नौ हजार लोगों की मौत की खबर आई थी। इसके साथ ही काफी नुकसान भी हुआ था।