
उत्तराखंड सरकार का भोजनमाताओं को न्यू ईयर का तोहफा, मिलेगा अब इतना मानदेय
हल्द्वानी । नए साल की शुरुआत से पहले ही उत्तराखंड सरकार ने भोजमाताओं को नए साल का खूबसूरत तोहफा दिया है। जिसके चलते प्रधानमंत्री पोषण (पूर्व में मध्याह्न भोजन) योजना के अंतर्गत काम करने वाली भोजनमाताओं को दिसंबर के अंत तक उनका बढ़ा हुआ मानदेय दिए जाने की बात कहीं गयी है। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी जिला शिक्षाधिकारी बेसिक शिक्षा को इसके आदेश जारी किए हैं। नैनीताल जिले में इस आदेश का लाभ तकरीबन 2206 भोजनमाताएँ उठा पाएंगी।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री पोषण के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस काम के लिए भर्ती की गई भोजनमाताओं को वर्तमान समय मे दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। सीएम धामी ने भोजनमाताओं को मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाएं जाने का फैसला किया गया था। शासन के आदेश के बाद विभाग ने इसके निर्देश जारी किए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की, “आदेश के अनुसार दिसंबर से ही भोजनमाताओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।”