
Budget 2023: भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर- वित्तमंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
नेशनल डेस्क: केन्द्रीय वित्त मंत्री आज अपना पांचवा आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
Budget 2023: वित्तमंत्री का बड़ा एलान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए खुलेंगे तीन सेंटर
साथ ही उन्होंने कहा कि, कोविड महामारी के दौरान हमने यह निश्चित किया कि कोई भूखा न सोए। हमने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
वहीं 2014 से ही सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बहेतर बनाना और क्वालिटी देना रहा है। प्रतिव्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है। दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है। ग्लोबल स्लोडाउन के चलते हमारी विकास दर 7% रही है। बाकी देशों की तुलना में सबसे मजबूत है।