नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया |बजट 2023-24 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं की है| उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर के लिए एप बनाए जाएंगे। इसके अलावा हेल्थ सेक्टर में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल होगा, इस संबंध में खांचा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी।
BUDGET 2023: जनजातीय समूहों के लिए की बड़ी घोषणा, पीएमपीबीटीजी विकास मिशन होगा शुरू
ये तीन अलग-अलग प्रमुख संस्थानों में स्थापित होंगे। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा। 5G के विकास के लिए भी कई सेंटर ओपन किए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाटा प्रोटेक्शन के लेकर कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय डाटा नीति बनाई जाएगी। इसके अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर होगा।