![](/wp-content/uploads/2021/07/987200-yediyurappa.jpg)
बीएस येदयुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे का किया ऐलान, थोड़ी देर में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने अपने पद से दिया इस्तीफा। अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने दी इस बात की जानकारी।
पिछले कई दिनों से चली आ रही कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को आज साफ करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। आज अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि वह आज दोपहर में भोजन के बाद राज्यपाल से मिलेंगे। बता देती बीते गुरुवार को याद रख पाने पार्टी आलाकमान के हर फैसले का पालन करने का निर्णय लिया था।
कर्नाटक के बीएस येदुरप्पा सबसे बड़े समुदाय लिंगायत से संबंध रखते हैं। इस समुदाय में लगभग कर्नाटक की 17% आबादी शामिल है। गौरतलब है कि यह समुदाय विधानसभा सीटों में 35 से 40% परिणाम निर्धारित करता है। ऐसे में इस समुदाय में सबसे ज्यादा पकड़ रखने वाले हैं तोरपा की जगह किसी और को सीएम बनाना बीजेपी के लिए खासा परेशानी का सबब बन सकता है।
अपने पाठकों को हम बता दे कि आज अपने पद से इस्तीफा का एलान करते समय मुख्यमंत्री येदुरप्पा काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा कि येदयुरप्पा ने बताया कि कर्नाटक में बीजेपी के एकमात्र विधायक से उन्होंने विधानसभा में जनता के लिए लड़ाई शुरू की थी और बाद में पूरे राज्य ने उनका साथ दिया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सत्ता और संगठन में बड़े फेरबदल करेगा कांग्रेस आलाकमान