Trending

सराहनीय : कबाड़ से चॉपर बनाने वाले छात्र हरीश कोरंगा की प्रतिभा को मिली कामयाबी, मिलेगी सरकारी मदद

बागेश्वर :   उत्तराखंड(Uttarakhand) के बागेश्वर(Bageshwar) के सातवी के छात्र हरीश कोरंगा बड़ा ही अद्भत कार्य कर के दिखाया है. जिसकी चर्चा प्रदेश भर में शुरू हो गयी है. दरअसल, हरीश ने कबाड़ से कामयाब उपकरण बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उसकी प्रतिभा को अब सरकार ने पंख दिए हैं. उसके अगले आविष्कारों को सरकारी मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड के पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध समाजसेवी अवधेश कौशल का निधन, सीएम धामी ने व्यक्त किया शोक

बीते कुछ माह पहले हरीश ने घर में कबाड़ व घर में पड़ी सामग्री से हेलीकाप्टर बनने के साथ उसे उड़ाया था. इसके बाद एक दिन वह अपने जेसीबी ऑपरेटर चालक पिता के साथ जेसीबी में बैठा तो उसने उसकी तकनीक को पकड़ लिया. इसके बाद उसने घर आकर इंजेक्शन सिरिंज, गत्ते और पाइप से घर में जेसीबी बना डाली. हरीश द्वारा बनाई गयी यह मशीन एक किलोग्राम तक का वजन खोदकर उठा सकती है. हरीश के इस हुनर को अब उत्तराखंड की सरकार और संवारेगी.

ये भी पढ़े :- ”बीजेपी का नहीं, आदिवासी नेता के नाम पर करेगे द्रौपदी मुर्मू का समर्थन” – संजय राउत

नवाचार पर हरसंभव मदद देंगे – अफसर 

हरीश की प्रतिभा को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बोलते हुए कहा कि,  ”हरीश ने प्रतिभा साबित की है. हरीश जैसे बच्चों को इंस्पायर अवार्ड में प्रतिभाग कराया जाएगा. हरीश को नए आविष्कार, नवाचार संबंधी कार्य करने पर विभाग हरसंभव मदद देगा. साथ ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगा.” बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि, ”हरीश को हरसंभव मदद करने व उसकी प्रतिभा प्रदर्शन के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं. हरीश जैसे अन्य छात्रों को भी चिन्हित करके प्रोत्साहित किया जाएगा.”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: