world
Breaking: कोरोना की आहट, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हुए संक्रमित
शहबाज शरीफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
नई दिल्ली: पाक मीडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
दिसंबर में पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ
गौरतलब है कि नवाज अगले महीने दिसंबर में पाकिस्तान वापस लौट सकते हैं। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि वे आगामी आम चुनाव में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) का नेतृत्व भी करेंगे।
नवाज शरीफ 2019 से लंदन में मौजूद हैं। वे अपना इलाज कराने के लिए वहां गए हुए हैं। नवाज के पाकिस्तान वापस आने की खबरें तब से सामने आ रही हैं, जब उनके भाई शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने हैं। शरीफ ने इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है।