
रैंप वॉक की वजह से ट्रोल हुई Sara Ali Khan, यूजर्स बोले- ‘इसे वॉक करना नहीं आता’
एंटरटेमेट डेस्क : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। एक्टिंग के अलावा वे अपने बब्ली नेचर और क्यूट लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि कभी-कभी एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फैशन शो में अपने बेहद ग्लैमरस अंदाज से लोगों को चौंका दिया था। शो में सारा ने काले रंग का स्टेटमेंट ब्लेज़र कैरी किया था, जिस पर पेप्सी का लोगो कढ़ाई किया हुआ था।
ये भी पढ़े :- फिल्म ‘मिशन मजनू’ का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी मूवी
उन्होंने अपने क्लासी ब्लेज़र को मैचिंग ब्रैलेट के साथ पेयर किया, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लैक पैंट भी पहनी थी और ग्लैम मेकअप किया था। हर बार अपने फैशन सेंस से हेडलाइन बनाने वाली सारा को इस बार अपनी वॉक की वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस पर यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा ‘ड्रेस अच्छी है लेकिन वॉक नहीं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘ये क्यों इतने अजीब तरीके से चल रही हैं, शायद अपनी Stepmom करीना से सीखा होगा।’ वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया ‘बाकी सब ठीक है पर इतिहास गवाह है कि इसे वॉक करने नहीं आती।’