India - WorldTrending

बिहार की बागमती नदी में डूबी बच्‍चों से भरी नाव, सवार थे 30 स्‍कूली बच्चे; 20 को बचाया, 10 लापता

नाव से स्‍कूल जा रहे थे सभी बच्‍चे; नदी में लापता बच्‍चों की तलाश जारी  

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में डूब गई। हादसा गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ है। नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। अब तक 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि 10 बच्चे अब भी लापता हैं। गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज की तरह आज नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। नाव पर 30 से अधिक बच्चे थे। बहाव तेज होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा और वो पलट गई। हादसे के बाद नाव सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं।

कई सालों से हो रही थी पुल की मांग

बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां के लोग कई सालों से पुल की मांग कर रहे हैं। शॉर्टकट के चक्कर में लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं। बच्चे भी शॉर्टकट के चक्कर में ही नाव से ही स्कूल आना-जाना करते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: