
राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस का कहर जारी, जानिए कितने हैं इस बीमारी के मामले
जहां एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण से राजधानी अभी पूरी तरह से उभरी नहीं है वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस नामक बीमारी काफी तेजी से राजधानी दिल्ली में फैलती दिख रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें किस बीमारी की वजह से लोगों की जानें भी जा रही है दिल्ली के मशहूर मूलचंद अस्पताल में 16 मई को यह मामला आया मूलचंद अस्पताल की डॉक्टर भगवान मंत्री ने बारे में पूरी जानकारी लोगों को दी है उनका कहना है कि मेरठ के रहने वाले 37 साल का एक शख्स जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव था उसमें ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शुरुआत में उसका इलाज घर में चल रहा था उसके बाद हाई ब्लड शुगर था लेकिन अस्पताल में लंबे इलाज के दौरान मरीज ने अपना दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी

दिल्ली में कितने हैं ब्लैक फंगस के मामले ?
मूलचंद अस्पताल के अलावा दिल्ली के कई अस्पतालों में अबतक ब्लैक फंगस के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
सरगंगाराम अस्पताल में सबसे अधिक 40 केस
मैक्स अस्पताल में 25 केस
एम्स में 15-20 केस और मूलचंद में एक केस दर्ज किया गया है.
सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी ब्लैक फंगस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं जानकारों का कहना है कि यह मामले कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रहा है क्योंकि यह है कोरोना को ठीक करने के लिए दवाइयों का सेवन ज्यादा करने पर हो रहा है.
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
ऐसे में मध्यप्रदेश में इस बीमारी को लेकर 3 दिन का विशेष मुहिम चलाने का भी फैसला लिया गया था कि इस ब्लैक फंगस की पहचान जल्द से जल्द की जा सके और शुरुआती दौर में ही मध्य प्रदेश को इससे राहत मिल सके.