
10 दिन से ज्यादा स्टेरॉइड्स का सेवन करने से हो सकता है ब्लैक फंगस, रहें सावधान
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां थमना शुरू कर रहे हैं वहीं ब्लैक फंगस नाम की बीमारी भी पनपने लगी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुरौना से ठीक हुए मरीजों में ज्यादा ब्लैक फंगस बीमारी देखने को मिल रही है इसके चलते मरीजों की मौत भी हो रही है अब एम्स दिल्ली के निर्देशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि आमतौर पर 5 से 10 दिन तक ही स्ट्राइड्स की जरूरत पड़ती है इससे ज्यादा दिनों तक मरीज को यह दवाई दी जाए तो ब्लैक फंगस ( Black fungus ) की आशंका बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी

वही आपको बता दें कि कई मामले ऐसे सामने आए हैं जहां कोरोना के हल के लक्षण दिखने पर ही लोगों ने स्ट्राइड्स का सेवन करना शुरू कर दिया यह दवाइयां आमतौर पर मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है इसलिए लोग इन दवाइयों का सेवन खुद से ही करना चालू कर दे रहे हैं ऐसे में इस ब्लैक फंगस के बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा हो रही है। एम्स दिल्ली के निर्देशक ने कहा है कि ब्लैक संगत से बचने के लिए मरीजों को निगरानी बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
उन्होंने बताया कि एम्स में अब तक 23 मरीज ब्लैक फंगस के चलते भर्ती हुए हैं। इनमें 20 मरीज कोविड संक्रमित है। जबकि तीन हाल ही में कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं। इसके अलावा देश के कई राज्यों में म्यूकरमाइकोसिस के 500 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।