कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर हमला, फेंकी गयी ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतलें ..
कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित भाजपा कार्यालय पर बीते गुरूवार की रात हमला कर दिया गया। इस हमले में कार्यालय के उपर ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल फेंकी गई, जिसकी वजह से आस पास के लोगों में दहशत देखी जा रही है। इस हमले से गुस्साएं भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़े :- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का मस्जिद और मदरसा दौरा, ऑल इंडिया इमाम आर्गनाइजेशन के चीफ से की मुलाक़ात
बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार, यह हमला एक तरह से आतंकवादी हमला है। हालात को काबू में लाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। एनआईए ने गुरुवार को ए.एस. पीएफआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य इस्माइल कोयंबटूर से हिरासत में लिया।
ये भी पढ़े :- खब्बू तिवारी को सताया मौत का डर, कहा- मेरी हत्या करवा सकता है अभय सिंह
वहीं देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2 दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को देश के 17 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। अमित शाह आज दोपहर पूर्णिया पहुंच रहे हैं। पूर्णिया में वे बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद किशनगंज चले जाएंगे। अमित शाह शनिवार को वापस पूर्णिया आकर शाम में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।