
सीडीओ सूरज पटेल की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक, प्रसन्न दिखे उद्यमी
फतेहपुर।
जिला प्रशासन उद्योग और उद्यमियों को लेकर गंभीर है। तभी तो शुक्रवार को हुई जिला बंधु की बैठक बेहद उत्साहजनक रही। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद उद्यमी बेहद प्रसन्न नजर आए। जब से आईएएस श्रुति ने डीएम और आईएएस सूरज पटेल ने सीडीओ का चार्ज संभाला है तब से उद्यमियों की समस्याओं का तेजी से निस्तारण हो रहा है। उद्यमी भी इससे काफी गदगद हैं।
कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने किया। तो वहीं बैठक में सहायक उपायुक्त उद्योग प्रबल प्रताप सिंह, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, महासचिव अमित गुप्ता, सदस्य फारुक़, मनोज गाँधी सहित कई उद्यमी और सीएफओ उमेश गौतम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में फायर एनओसी का मामला उठा। जिसपर जिलाध्यक्ष ने सीडीओ से अपील करते हुए कहा, यदि सेटबैक छोड़ने के नाम पर जगह छोड़ना शुरू किया जाएगा तो उद्यमी फिर उद्योग कहाँ लगाएगा? जबकि सेटबैक के लिए यूपीसीडा ने पहले ही मानक के आधार पर सत्यापन कर लिया है। ऐसे में सेटबैक के नाम पर उद्यमियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। तो वहीं सीएफओ उमेश गौतम ने नियमानुसार ही सेटबैक छोड़ने की अपील की जिससे उन्हें संबंधित इकाई को एनओसी देने में दिक्कत न हो। सीएफओ और लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष की समस्याओं को देखते हुए सीडीओ ने आरएम यूपीसीडा से सेटबैक से नियमावली लाने को निर्देशित किया जिससे इस समस्या का समाधान हो सके।
बैठक के दौरान बताया गया कि उद्यमियों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट मिलनी थी जिसपर कार्य हुआ है। सब रजिस्ट्रार यूपीसीड़ा कानपुर को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में बैठक कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसपर सहमति बनी कि प्रथम आवंटी मामले स्टाँप ड्यूटी की गणना यूपीसीड़ा के सर्किल रेट के आधार पर होगा तो वहीं द्वितीय आवंटन मामले पर स्टाँप ड्यूटी की गणना जिलाधिकारी के सर्किल रेट के आधार पर होगा। इस पर सभी उद्यमियों ने अपनी सहमति दी है।
“उद्यमियों की इकाई को फायर एनओसी का मामले पर उद्यमियों और सीएफओ का पक्ष सुना गया है। दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी है। इसपर यूपीसीडा के आरएम को अगली बैठक में नियमावली लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे जल्द ही निस्तारित किया जाएगा।”
सूरज पटेल
सीडीओ, फतेहपुर।
“जिला उद्योग बंधु की बैठक बेहद शानदार माहौल में हुई। सीडीओ की अध्यक्षता में उत्साहजनक नतीजे सामने आए। फायर एनओसी का मुद्दा उठा, जिसे सीडीओ ने गंभीरता के साथ सुना। उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका निस्तारण होगा।
सतेंद्र सिंह,
जिलाध्यक्ष, लउभा फतेहपुर।