UP News: बकरीद पर 33,340 मस्जिद-ईदगाह में इबादत, CCTV-ड्रोन से कड़ी पहरेदारी
मेरठ और गाजियाबाद में तेज बारिश के बीच पढ़ी गई नमाज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही लोग मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ने पहुंच रहे हैं। वहीं, मेरठ और गाजियाबाद में तेज बारिश के बीच लोगों ने नमाज अदा की। लखनऊ और कानपुर में ड्रोन से सुरक्षा निगरानी की गई। प्रदेश में 33,340 मस्जिदों और ईदगाहों में इबादत का सिलसिला जारी है।
राजधानी लखनऊ में नमाजियों ने आज सुबह 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद में नमाज अदा की। इनमें 64 अति संवेदनशील स्थल हैं, जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं। ऐशबाग मस्जिद और टीले वाली मस्जिद समेत कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है।
खुले में नमाज अदा करने पर रोक
वहीं, ईद-उल-अजहा के मौके पर मौलाना राशिद फिरंगी महली ने अपील की है कि किसी प्रतिबंधित जगह पर कुर्बानी (बलि) न दें। खून को नालियों में न बहाएं और उसे जमीन में दफन कर दें। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने भी खुले में नमाज अदा करने, प्रतिबंधित पशु और खुले में कुर्बानी देने पर रोक लगाई है।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
उधर, विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बकरीद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 238 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी एसडीआरएफ, सात कंपनी सीएपीएफ और 7570 ट्रेनी दरोगा तैनात किए हैं। यूपी 112 के 4800 वाहन तैनात किए गए हैं। CCTV और ड्रोन के माध्यम से निगरानी के किए इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान साफ-सफाई विद्युत व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। सिविल डिफेंस के साथ 2416 गोष्ठियां की गई हैं। इनमें खास तौर यह बताया गया है कि मार्ग बाधित कर कोई भी धार्मिक आयोजन न करें। गैर परंपरागत आयोजन भी न किया जाए।