बरेली वाले ठुमके से फेम में आई कृति सैनन मना रही हैं अपना स्पेशल बर्थडे
बॉलीवुड में जोरदार किरदार से एंट्री लेने वाली कृति सैनन आज, 27 जुलाई को अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली। लेकिन आपको बता दें कि कृति जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही होनहार भी हैं। ब्यूटी विद ब्रेन का उदहारण कृति को देना बिल्कुल गलत नहीं होगा।
पिता हैं सीए और मां है यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर
कृति ने अपने ग्लैमरस लुक के साथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। कुछ क्रिएटिव करने की आदत उनमें बचपन से है। कृति ने नोएडा के एक कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई पूरी की थी, फिर मॉडलिंग और एक्टिंग से जुड़ गई। उनके पिता राहुल सैनन सीए है और मां गीता सैनन एक विश्विद्यालय में प्रोफेसर हैं।
https://www.instagram.com/p/B_Rj811ANDS/?igshid=y576y5oui703
साउथ की फिल्मों से की थी एंट्री
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी। उसके बाद वे तेलुगु की साइकोलॉजी थ्रिलर नेनोक्काडाइन फिल्म में नजर आईं थीं। इस फिल्म में अभिनय करने के बाद से उनके काफी सराहना और अवसर मिले थे।
फिल्में
2014- नेनोक्काडाइन समीरा तेलुगु
2014- हीरोपंती डिम्पी हिंदी बॉलीवुड डेब्यू
2015- दोहचय मीरा तेलुगु
2015- दिलवाले इशिता देव मालिक हिंदी
2017-राब्ता सायरा सिंह सायबा हिंदी
2017- बरेली की बर्फी बिट्टी मिश्रा हिंदी
2019 अर्जुन पटियाला रितु रंधावा हिंदी
2019 हाउसफुल 4 राजकुमारी मधु हिंदी
सुशांत, कृति की केमिस्ट्री फैंस ने की थी पसंद
कृति ने बॉलीवुड में डेब्यू करते ही अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ कि थी। वहीं साल 2017 में आई राब्ता फिल्म में वो सुशांत के साथ दिखीं। उनकी इस हॉट केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। हालांकि सुशांत के जाने के बाद से कृति अपने को-स्टार और दोस्त को बेहद मिस करती हैं।
https://www.instagram.com/p/CBfjuqujOnk/?igshid=q9smtuhtcf0c
अपकमिंग फिल्में
कृति अपनी अपकमिंग फिल्म मिमि को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक सरोगेट मदर का किरदार निभाया है। फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म को 2020 के मिडिल में रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर टिका कर बैठे हैं।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगा कर किया विश
बॉलीवुड के दो सुपर हॉट कपल दिलवाले फिल्म में साथ में नजर आए थे। वरुण, कृति के अच्छे दोस्त भी हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा कर कृति को बर्थडे विश किया है।
बरेली की बर्फी के को-स्टार आयुष्मान खुराना ने किया विश
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बरेली की बर्फी में कृति ने खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में रहे उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना ने कृति को फोटो स्टोरी लगाकर उन्हें विश किया है।