
जानिए क्यों लग सकता है इस रविवार दिल्ली में “चन्द्र ग्रहण”
दिल्ली। इस वर्ष का अंतिम चन्द्र ग्रहण अगले माह 19 नवम्बर को लगने वाला है। यह दिल्ली समेत देश के अधिकतर हिस्सें में दिखाई नहीं देने वाला है। लेकिन इस रविवार दिल्ली में चन्द्र ग्रहण लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार , एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते अगले 24-36 घंटे के भीतर दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आने वाला है। ऐसे में आगामी शनिवार और रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
करवा चौथ के दिन नहीं होगा चांद का दीदार
वही मौसम विभाग का अनुमान करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओ को दुःख पहुंचाने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम के फिर करवट लेने के चलते रविवार को दिनभर और फिर रात को बादल छाए रह सकते हैं, जिससे जहां एक ओर सर्दी बढ़ेगी तो दूसरी ओर करवा चौथ पर चांद का दीदार भी नहीं होगा। वहीं, शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
ऐसे होता है चन्द्र ग्रहण
आपको बता दे कि चांद जब पृथ्वी की छाया से गुजरता हज तभी चन्द्र ग्रहण होता है। वैसे चन्द्र ग्रहण सिर्फ पूर्णिमा के दिन में होता है। ज्योतिष के अनुसार , 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर भाग में नहीं देखा जा सकेगा।