
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिशा पाटनी का ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन वीडियों, कहा – मैं मिड्ल क्लास गर्ल…
‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म इन दोनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जो फैन्स को बेहद पसंद आया था। इस फिल्म में दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है की कौन हीरो है और कौन विलेन है। वहीं प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिशा के अंदाज ने फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे दिशा के एक वीडियो में देखा जा सकता है की दिशा अपने फैन्स से फिल्म के बारे में बात करना पसंद करती हैं। दिशा कहती हैं की मैं मिड्ल क्लास गर्ल विद टॉप क्लास एटीट्यूड टाइप हूं. दिशा के इस अंदाज ने फैन्स का दिल छू लिया था।
ये भी पढ़े :- विकी जैन करने जा रहे पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ टीवी शो का डेब्यू, सोशल मीडिया पर साझा किया प्रोमो
बता दें की फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की केमिस्ट्री और धोखा देखने को मिलेगा। वहीं जॉन और दिशा साथ में पहली बार बतौर कपल नजर आने वाले हैं।