
बिहार भाजपा और संघ के नेता विपिन कुमार सिंह गोलियों से भूनकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में भाजपा व संघ के नेता विपीन कुमार सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे । बताया जा रहा है, ग्वालपाड़ा बाजार से अपने घर की ओर जा रहे विपिन कुमार पर बदमाशों ने गोलियों से हमला कर दिया। रास्ते में सुनसान जगह पर घर से करीब एक किलोमीटर पहले अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया है वहीं पोस्टमार्टम में दो गोलियां शरीर से बरामद की गई हैं।
ये भी पढ़े :-दो सालों बाद राजस्थान में हुई छात्रसंघ चुनाव को घोषणा, 26 अगस्त को किया जाएगा मतदान, जानिये कब होगी मतगणना ?
बताया जा रहा है कि, ग्वालपाड़ा बाजार से अपनी कार से घर लौट रहे विपिन कुमार सिह की कार शूटर्स ने रोकने की कोशिश की , इसके बाद जैसे ही भाजपा नेता ने अपनी गाडी रोकी , तुरंत ही बाइक सवार बदमाशों ने गाडी के बंद शीशों पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या को अंजाम देकर बदमाश मौक़ाए वारदात से फरार है। राहगीरों ने गाड़ी को पहचाना तो घर पर इसकी सूचना दी गई जिसके बाद परिवारवाले और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या का कारण पंचायत की राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बतायी जा रही है. पुलिस फिलहाल हर बिंदु पर नजर बनाए हुए है. फ़िलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बता दें कि विपीन कुमार सिंह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं साथ ही संघ से भी जुड़े थे.