
Black fungus की दवा को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस की समस्या बढ़ती जा रही है दिल्ली के कई अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकार पहले से ही इस चीज का ध्यान रखने का प्रयास कर रही है कि अभी मारी राजधानी पर हावी ना हो पाए इसके इलाज में इस्तेमाल की जा रही Amphotericin-B injection के इस्तेमाल को लेकर भी आप दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।

मिली जानकारी की माने तो इस इंजेक्शन की इजाजत देने के लिए सरकार द्वारा 4 सदस्य डॉक्टर को कि टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है यह कमेटी इस बात का फैसला करेगी कि किसे यह इंजेक्शन दिया जाना चाहिए और किसे नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इंजेक्शन की भी मांग काफी बढ़ती हुई दिख रही है ऐसे में किल्लत कालाबाजारी के चलते दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन के 100000 डोज केंद्र सरकार से मांगे गए हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा यह कमेटी इंजेक्शन के गलत प्रयोग को रोकने के लिए बनाई गई है उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद कालाबाजारी जैसी घटनाएं भी कम हो जाएंगी और उचित व्यक्ति को ही यह इंजेक्शन दिया जाएगा।
कौन है कमेटी के सदस्य
- डॉ. एम. के. डागा (चेयरमैन)
- डॉ. मनीषा अग्रवाल
- डॉ. एस. अनुराधा
- डॉ. रवि मेहर