दिल्ली : कांग्रेस(Congress) नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के खिलाफ फर्जी खबर चलाने के आरोप में जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन(Rohit Ranjan) को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार लिया था। जहां पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर आज (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार रंजन की गिरफ्तार पर रोक लगा दी। बता दें कि रोहित रंजन को उसी शाम को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
टीवी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन को SC ने राहत दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को ग़लत संदर्भ में चलाने के लिए उनके खिलाफ दर्ज़ कई प्राथमिकी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को उनके खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया गया है। pic.twitter.com/kpGDX5gSUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022
दरअसल,1 जुलाई को कार्यक्रम डीएनए में एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर में हुई घटना से जोड़ दिया था। राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन रोहित रंजन ने उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़ दिया था।
ये भी पढ़े :- राहुल गांधी का फर्जी वीडियो मामले में एंकर रोहित रंजन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, आज होगी मामले की सुनवाई
जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर सख्त ऐतराज जताया। इस घटना के बाद चैनल द्वारा इस कार्यक्रम का वीडियो ट्विटर से डिलीट किया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने लाइव शो और ट्विटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस गलती की माफी भी मांगी गई थी।