भाजपा सांसद संजय जायसवाल के घर हमला मामले में बड़ा खुलासा, जानिए कौन थे नकाबपोश बदमाश?
बेतिया। बिहार के बेतिया में बीते 17 जून को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण जिले के सांसद डा संजय जायसवाल के आवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ कर उपद्रव मचाया था. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े :- आज शाम 6 बजे रिलीज़ होगा सिद्धू मूसेवाला का यह गाना
पुलिस में सांसद के आवास पर उपद्रव मचाने वाले 72 की बदमाशों की पहचान कर चुकी है. वही उनमें से पुलिस ने 46 अपराधियों को गिरफ्तारी भी किया है। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई सीसी कैमरे के फुटेज व हंगामा एवं तोडफ़ोड़ के दौरान प्रशासन की ओर से कराई गई वीडियोग्राफी के आधार पर हीं हुई है। उपद्रवियों की पहचान करने में पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि कई नकाबपोश भी सीसी कैमरे में दिख रहे हैं। पुलिस उन नकाबपोशों की पहचान करने में जुटी है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनेगी आईएएस राधा रतूड़ी….
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक की हुई पड़ताल और गिरफ्तारी के बाद एक और नकाबपोश का नाम सामने आया है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी ककरने वाली है. गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा जायसवाल के घर एवं शिवम नर्सिंग होम पर हमला करने आए उपद्रवियों ने सीसी कैमरे को भी निशाना बनाया था. 13 सीसी कैमरोंं में उपद्रवियों की तस्वीर कैद हो गई, जिसे पुलिस को मुहैया कराया गया है। मामले की पड़ताल कर रहे एसपी, बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”उपद्रवियों की पहचान के लिए तकनीकी सेल लगातार प्रयासरत है। सीसी कैमरे और वीडियोग्राफी में कई उपद्रवी चेहरा छुपाए दिख रहे हैं, जिनकी पहचान हो रही है। सभी उपद्रवियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी।”