Delhi

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, राजधानी के बाहर तक फैलने वाली थी दंगे की आग

दिल्ली(Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा और गंभीर खुलासा हुआ है। जहांगीरपुरी दंगों की साजिश रचने के आरोपी जहांगीरपुरी से बाहर भी दिल्ली में दंगा करवाना चाहते थे।

दंगे की तैयारी को लेकर उत्तरी दिल्ली में एक जगह पर भारी संख्या में लोग एकत्रित कर लिए गए थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी आगे कुछ नहीं कर पाए। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी हिंसा(Jahangirpuri violence) के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर अभी तक तीन नाबालिग समेत 37 लोग पकड़े जा चुके हैं। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, अंसार के साथ जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी तबरेज आलम(Tabrez Alam) की राजनीतिक महत्वकक्षाएं थीं। वह कांग्रेस(Congress) पार्टी का नेता था। और कांग्रेस के बैनर पर दिल्ली नगर निगम(Delhi Municipal Corporation) के चुनाव लड़ना चाहता था। वह अंसार के साथ जहांगीरपुरी के लिए भोले भाले लोगों को भड़काता रहता था।

ये भी पढ़े :- शिवसेना विधायक रमेश लटके की हार्ट अटैक से मौत, आकस्मिक निधन से पार्टी को लगा बड़ा झटका 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, अंसार और तबरेज आलम दोनों ही स्थानीय नेता थे। अंसार और तबरेज ने इलाके के करीब 10 लोगों के साथ जहांगीरपुरी हिंसा की साजिश रची थी। ये लोग चाहते थे कि सी-ब्लाक, जहांगीरपुरी होकर शोभा यात्रा न निकले। इसके लिए इन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। साथ ही जहांगीरपुरी से बाहर भी हिंसा करने की साजिश थी। एक आरोपी के पिता की दंगों के समय उत्तरी दिल्ली में सदर बाजार के पास मौत हो गई थी। पिता की मौत का बहाना कर करीब 500 लोगों को एकत्रित कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया था।

ये भी पढ़े :- फतेहनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी

बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो कथित तौर पर कुछ किशोरों की गई शरारतों को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा था। बताया गया है कि जहांगीरपुरी निवासी शिव कुमार (48) ने तथ्यों की पुष्टि किए बिना भीड़ को भड़काने के लिए एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: