
छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले गरमायी राज्य की सियासत, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे शुरू
बीजेपी से जरूरी बता रही तो कांग्रेस अवसरवादी राजनीति का नाम दे रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी को बताया अवसरवादी
रायपुर: बाद में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा हो रहा है। केंद्रीय नेताओं से राज्य की सियासत गरमा गई है | बीजेपी जरूरी बता रही तो कांग्रेसअवसरवादी राजनीति का नाम दे रही है।
दरअसल पिछले 6 माह में करीब 1 दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो चुका है। चुनाव से ठीक 1 वर्ष पहले बीजेपी नेताओं का इतना छत्तीसगढ़ दौरा होने से सियासत में इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिरकार बीजेपी नेता इतना चक्कर क्यों लगा रहे हैं। वही राजनीति के रणनीतिकार बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रियों के नाम में पर जो बीते 6 माह में छत्तीसगढ़ दौड़े पर रहे हैं हर दौरे पर मंत्री ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
यूपी: पहली बार प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुँचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी
कांग्रेस ने बीजेपी को बताया अवसरवादी
केंद्रीय मंत्रियों के लगातार दौरे से ना केवल bjp रिचार्ज हो रही है | बल्कि मंत्रियों दौरा राज सरकार की कामकाज ऊपर उंगली उठाने से एक पब्लिक परसेप्शन बन रहा है। केंद्रीय नेताओं के दौरे को अवसरवादी बता रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब चुनाव होना है तो केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है जब करो ना काल में लोगों की इतनी जरूरत थी तो सब घर में बैठे हुए थे।